Add To collaction

mobile की लत

शीर्षक mobile की लत

राजा अपने घर का लाडला बेटा हुआ करता था और वह जो भी चाहता उसको मिल जाया करता था और उसकी हर जिद्द को पूरा करते थे।

एक दिन की बात है उसने अपने पिताजी से mobile की जिद की और उसके पिताजी ने mobile भी दिलाया।

वह धीरे धीरे mobile को चलाता ,स्कूल भी ली जाता और अपने दोस्तो को भी दिखाया करता था।

राजा mobile का प्रयोग करते हुए उसे अपनी आदत में ला रहा था और उसको mobile की लत बनती जा रही थी।

"एक दिन उनके घर पर मेहमान भी आए और राजा का हालचाल भी पूछा तब राजा का ध्यान mobile पर ज्यादा था न की उनकी बातो पर"।

राजा उन मेहमान की बातों को अनदेखा कर रहा था जो मेहमानो को पसंद नहीं आया।

आने वाले महीने में राजा की exam होने वाली थी बाकी सभी विधार्थी अपने स्टडी के लिए महत्वपूर्ण कक्षाएं लगाने लगे और पाठ को पुनः रिविजन करने लगे।

जब राजा स्कूल गया तब उसके पास mobile भी था और जब शिक्षक कक्षा में प्रवेश किए अपना पाठ पढ़ाया और अंत में सभी से सवाल किए।

जब राजा का नंबर आता है और राजा खड़ा होकर कुछ भी बता नही पाता जिसे देखकर शिक्षक को अच्छा नही लगा।

शिक्षक ने राजा को फटकार भी लगाई और घर में सूचित भी किया

उसके बाद राजा को किसी भी बात का असर नहीं हुआ और वह exam में असफल हो गया और सभी कक्षा के सामने उसे शर्मिंदा होना पड़ा।

"इसलिए किसी भी चीज को चलाना है तो उसे लिमिट में ही चलाओ और सभी चीज में ध्यान दो  "।

हमे राजा की तरह नही बनना है बल्कि लिमिट से ही काम करना है।

जिस चीज से हमारा नुकसान हो रहा है उस पर से ध्यान हटाकर दूसरी तरफ लाना है।

और सोच समझकर ही काम करना है।

हमारे हर एक घर में राजा की तरह ही एक बेटा है जो राजा की तरह ही जिद्द कर सकता है पर इसमें ध्यान देने वाली यह बात है की हमको उनकी जिद्द को पूरी करना है पर उन ही जिद्द को पूरी करना है जो की उनके काम की ही हो न की उनका नुकसान करे।

हमे यह कदम सोच समझकर ही उठाना होगा और अपने घर में रहने वाले राजा की तरह अपने लड़को को समझाना भी होगा ।

हम अपनी आंखो के सामने अपने बच्चो का भविष्य इस तरह बरबाद नही कर सकते न ही उन्हें गलत रास्ते में भटकने दे सकते हैं।

यदि वे राह भटक रहे हैं तो हमे सही राह में लाना होगा।

उन चीजों पर रोक लगानी होगी जो उनका नुकसान कर रही है चाहे वह मोबाइल ही हो या कुछ और ही।

यदि हमारे बच्चे को इनकी आदत इनकी लत लग गई हो तो हमको सुधारना होगा।

"यदि हमने ऐसा नहीं किए तो हमारे बच्चे राजा की तरह बनकर रह जाएगा और अपनी पढ़ाई में भी ध्यान नहीं दे पाएंगे "।

हमे इन सभी बच्चों की यह मोबाइल या कुछ और की लत या आदत बन जाए तो उसको रोकना होगा हमे इनका विरोध भी करना होगा।

हम अपने घरों के बच्चो को मोबाइल की लत लगने नही देंगे

Priyanshu choudhary

#प्रतियोगिता हेतु

   24
4 Comments

Shnaya

07-Feb-2024 07:53 PM

Nice one

Reply

Gunjan Kamal

02-Feb-2024 03:43 PM

शानदार प्रस्तुति

Reply

Punam verma

02-Feb-2024 09:18 AM

Nice👍

Reply